चिट्ठियाँ नाराज़ थी



साभार गुगल


चिट्ठियाँ नाराज़ थी
-------------------------------------------------------------
चिट्ठियाँ नाराज़ थी बाँचने वाला कोई ना था
हाल अपना कह कर सुनाने वाला कोई ना था
---------------------------------------------------------
गाँव कि दहलीज़ क्यों रो कर हो गई पराई
मन का आँगन सूना पड़ा बेचैन हो गई तन्हाई
---------------------------------------------------------
मेरे देश में अब कोई प्यार का आँचल ना था
मंदिर, मस्जिदों की तकरार में हो गई पीड पराई
--------------------------------------------------------------
देश अनाथों की तरह हिस्सों में कहीं बँट गया
शहरों को आइना दिखलाता गाँव मेरा सो गया
------------------------------------------------------------
ठंडी ब्यार उन्हें क्या छूती जिनका दिल मर गया
यवनिका चेहरों से हट गई आँखों में वो सावन ना था
----------------------------------------------------------------
मूक हो चुके बोल है "अरु" आवाज़ देने वाला कोई ना था
मेरे घर के आगंन में आसमान कोई तुझ सा ना था
आराधना राय "अरु "



Comments

  1. यवनिका चेहरों से हट गई आँखों में अब वो सावन ना था
    मूक हो चुके बोल है "अरु" आवाज़ देने वाला कोई ना था

    मर्मस्पर्शी ....बहुत गहरी पंक्तियाँ

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

याद

कोलाहल

नज्म बरसात